Khagaria : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 4 जनवरी से शुरू हुई है. सीएम की समाधान यात्रा के दूसरे चरण में कुछ बदलाव किये गये हैं. नये कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी शनिवार को मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा खगड़िया पहुंचेगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से पटना से खगड़िया पहुंचेंगे. सीएम यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. (पढ़ें, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अमित शाह को पत्र लिखा, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया)
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे सीएम
सीएम नीतीश कुमार खगड़िया के अलौली प्रखंड के रौन गांव में बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस कॉलेज में कुल 120 सीट है. जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होती है. यह कॉलेज 73 करोड़ की लागत से बना है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अलौली प्रखंड के कामाथान गांव भी जायेंगे. मुख्यमंत्री यहां भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे. साथ ही जिला समाहरणालय सभाकक्ष में वह जीविका दीदी से बातचीत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से मचा कोहराम, गौतम अडानी के 2.30 लाख करोड़ डूबे, रईसों की लिस्ट में सातवें पायदान पर फिसले
समाधान यात्रा कार्यक्रम में तीसरी बार संशोधन

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा कार्यक्रम में तीसरी बार संशोधन किया गया है. नये कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा 15 फरवरी तक होगी. इसके तहत आज सीएम खगड़िया पहुंचेंगे. इसके बाद 29 जनवरी को कैमूर, 1 फरवरी को सुपौल, 2 फरवरी को सहरसा, 3 फरवरी को अररिया, 4 फरवरी को किशनगंज, 5 फरवरी को कटिहार, 6 फरवरी को बांका, 7 फरवरी को मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा में सीएम की समाधान यात्रा होगी. दो दिनों के ब्रेक रे बाद फिर यात्रा शुरू होगी. सीएम की समाधान यात्रा 10 फरवरी को पूर्णिया-मधेपुरा, 11 फरवरी को रोहतास-औरंगाबाद, 12 फरवरी को गोपालंगज-मोतिहारी, 13 फरवरी को भागलपुर-जमुई, 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर और 15 फरवरी को बेगूसराय व पटना में होगी.
इसे भी पढ़ें : यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म, कांग्रेस ने हल्ला बोला