मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई, दोनों उपमुख्यमंत्री ढोल-नगाड़ा के साथ सड़क पर उतरे इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-22-to-23-thousand-ujjwala-yojana-cylinders-reaching-the-handcarts-every-month/">जमशेदपुर
: हर महीने ठेले-खोमचे वालों के पास पहुंच रहा 22 से 23 हजार उज्ज्वला योजना का सिलिंडर
पार्टी के नेता पूछताछ को राजनीतिक अन्याय करार दे रहे हैं
गौरतलब है कि गुरुवार को ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की है. इस दौरान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में जमकर प्रदर्शन किया. पार्टी के नेता इस पूछताछ को राजनीतिक अन्याय करार दे रहे हैं. तो वहीं पार्टी के ही एक नेता ने ऐसी बात कह दी जिससे यह विवाद गहरा सकता है. कर्नाटक से कांग्रेस के एक विधायक के. आर. रमेश कुमार ने दावा किया कि पार्टी के नेताओं ने इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत एकत्र कर ली है जो तीन-चार पुश्तों तक चलेगी. इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-water-level-of-anraj-dam-dropped-by-30-feet-farmers-concern-increased/">गढ़वा: 30 फीट गिरा अनराज डैम का वाटर लेवल, बढ़ी किसानों की चिंता
के. आर. रमेश बेंगलुरू में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे
के. आर. रमेश का यह बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने बेंगलुरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत कमा ली है जो तीन से चार पुश्तों तक चलेगी. अगर हम आज बलिदान नहीं देंगे तो भविष्य में हमारा खाना सड़ेगा.” इसे भी पढ़ें - हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-india-needs-10-lakh-trained-cyber-guards-studies-will-start-in-vbu/">हजारीबाग:भारत में चाहिए 10 लाख ट्रेंड साइबर रक्षक, VBU में शुरू होगी पढ़ाई
कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटने की कोशिश में जुटी
के. आर. रमेश का बयान तब आया है जब कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के बढ़ते आरोपों को लेकर बसवराज बोम्मई की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पर दबाव बनाए रखने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक में प्रशासन और मंत्रियों के खिलाफ 40 फीसदी कमीशन या रिश्वत के कई आरोप लगे हैं. राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटने की कोशिश में जुटी है. इसे भी पढ़ें - रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-patratu-dam-is-spread-over-thousands-of-acres-beauty-will-increase-by-cleaning/">रामगढ़:हजारों एकड़ में फैला है पतरातू डैम, सफाई से बढ़ेगी सुंदरता [wpse_comments_template]