विभावि में 17 सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई
इसी मकसद से VBU हजारीबाग में 17 सितंबर से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड डिफेंस पाठ्यक्रम शुरू करेगा. पाठ्यक्रम को प्रारंभ करने वाला यह संभवत: पहला विश्वविद्यालय होगा. कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने बताया कि इसी वर्ष 17 सितंबर से पाठ्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में की जाएगी. पूरी तरह ऑनलाइन पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय ने भारत के प्रतिष्ठित संस्थान साइबर विद्यापीठ के साथ एमओयू साइन किया है. कोर्स के लिए महज 80 हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में सभी क्षेत्रों में साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए प्रोफेशनल की जरूरत होगी. प्रोफेशनल अब विश्वविद्यालय देश को देगा. हजारीबाग समेत पूरे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि शिक्षा जगत के क्षेत्र में हुई है.साइबर मामले में क्या है देश की स्थिति
साइबर विद्यापीठ के सीइओ शशांक ने साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में रिक्त पद के अनुरूप पर्सनल तैयार नहीं किए जाने की बात कही है. उनका कहना है कि पूरी दुनिया में वर्तमान में 21 लाख और भारत में एक लाख पद रिक्त हैं. आईटी के ऑफेंस मामले में भारत अच्छा है. साइबर ऑफेंस के मामले में देश को मजबूत बनना है. पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को पाइथन टेस्ट क्लियर करना होगा. उन्होंने पाइथन नहीं सीखा है. वह भी सीख कर टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. साइबर विद्यापीठ के चीफ मेंटर बालाजी का कहना है कि हमें सिस्टम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा. पिछले साल पूरे देशभर में मात्र 20 गवर्नमेंट कॉलेज में साइबर सिक्योरिटी का कोड लागू हुआ है.पांच मॉडल पर होगी पढ़ाई
बताया गया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पहले रांची बीआईटी मेसरा के साथ एमओयू हुआ है. टीचर्स को इस क्षेत्र में ट्रेंड करना है. साइबर सिक्योरिटी का वर्तमान में चार साल का कोर्स होता है. उन्होंने उसे एक साल का बनाया है. विद्यार्थियों की पढ़ाई पांच मॉडल पर होगी. इसमें विद्यार्थी लैपटॉप-डेस्कटॉप से ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-is-continuously-attacking-pm-modi-said-today-pm-will-have-to-listen-to-the-public-gst-will-have-to-be-withdrawn/">राहुललगातार कर रहे पीएम मोदी पर हमले, आज कहा, पीएम को जनता की बात सुननी होगी, जीएसटी वापस लेना होगा [wpse_comments_template]