SIR को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, भाजपा-जदयू और चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को मजाक बना दिया है

New Delhi/ Patna :   कांग्रेस ने बिहार में Special Intensive Revision  को लेकर चुनाव आयोग सहित भाजपा-जदयू पर हल्ला बोला है. कांग्रेस ने  सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भाजपा-जदयू और चुनाव आयोग ने मिलकर बिहार चुनाव को मजाक बना दिया है.

 

 

 

 

कांग्रेस ने लिखा, ठीक चुनाव से पहले Special Intensive Revision (SIR) लेकर आये और वोटरों की जांच करने लगे और  लोगों से कागज मांगने लगे.  कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी चल रही है. BLO लोगों को धमकाकर अवैध वसूली कर रहे हैं . लिखा कि  BLO घर-घर नहीं जा रहे, मनमाने तरीके से फॉर्म भर रहे हैं .

 

कांग्रेस ने कहा कि SIR की प्रक्रिया को लेकर BLO खुद ही कन्फ्यूज हैं. तंज कसा कि  गणना वाले फॉर्म पर जलेबी और समोसे परोसे जा रहे हैं.  के पास SIR की प्रक्रिया को लेकर कोई जानकारी नहीं है, उलटा लोगों में इस प्रक्रिया को लेकर डर है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जायेगा.

 

साफ है कि  भाजपा-जदयू और चुनाव आयोग का एजेंडा दलितों, पिछड़ों, वंचितों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को वोटर लिस्ट से बाहर करना है, उनसे वोट का अधिकार छीन लेना है. यह एक साजिश है, जिसे हम किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे.

 

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया.  हर गली में डर, हर घर में बेचैनी! बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुNDA राज. CM कुर्सी बचा रहे है. भाजपा के मंत्री कमीशन कमा रहे हैं. राहुल गांधी ने लिखा, मैं फिर दोहरा रहा हूं.  इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.

!!customEmbedTag!!