इसे भी पढ़ें- क्लर्क">https://lagatar.in/the-journey-from-clerk-to-presidential-candidate-was-not-easy-draupadi-murmu-has-lost-her-husband-and-two-sons/">क्लर्क
से लेकर राष्ट्रपति उम्मीदवार तक का सफर नहीं था आसान, पति और दो बेटों को खो चुकी हैं द्रौपदी मुर्मू
30 तारीख तक नालियों की समस्या का समाधान करें अधिकारी
बैठक में मेयर आशा लकड़ा ने अधिकारियों से कहा कि 30 तारीख तक नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें. शहर के खतरनाक नालों की सफाई और उसे कैसे ढका जाये इस पर काम करें. राजधानी में कई ऐसे नाले हैं, जो बरसात के दिनों में खतरनाक हो जाते हैं, ऐसे सभी नालियों का निरीक्षण कर उसकी सफाई और ढकने की व्यवस्था करें. किस वार्ड में कितनी सफाई हुई है, कहां जलजमाव हो रहा है, इसकी भी जानकारी देने को कहा.प्रत्येक वार्ड को मिलेगा 3-3 मिनी एचवाईडीटी मोटर
मेयर ने बताया कि वार्डों में पानी की समस्या न हो इसको लेकर प्रत्येक वार्ड में 3-3 मिनी एचवाईडीटी मोटर दिया जा रहा है. साथ जहां भी बोरिंग किया जाना है, उनको एक महीने का एक्सटेंशन दिया जाएगा. बरसात को लेकर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. छुट्टी पर रहने के कारण नगर आयुक्त मुकेश कुमार बैठक में शामिल नहीं हो सके. इसे भी पढ़ें- हाइकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-reprimands-senior-ias-officer-avinash-kumar-know-why-he-had-to-appear-physically/">हाइकोर्टने वरीय IAS अधिकारी अविनाश कुमार को लगाई फटकार, जानें क्यों सशरीर होना पड़ा हाजिर [wpse_comments_template]