Ranchi : गुरु पूर्णिमा पर बनारस के पड़ाव स्थित अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान में गुरुवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. इस दौरान पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम जी के दर्शन और चरण स्पर्श के लिए भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला. करीब डेढ़ से दो लाख लोगों ने पूरे भक्ति भाव के साथ गुरुचरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस पावन दिन की पूर्व संध्या पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष गुरुपद संभव राम ने ‘अघोरेश्वर स्मारिका वर्ष 2025’ का लोकार्पण किया. इस दौरान संस्था के वर्षभर के सेवा कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया गया. गुरुपद बाबा ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में बढ़ती वैश्विक अशांति, सामाजिक विभाजन और नैतिक गिरावट पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि धर्म न तो झगड़ा कराता है, न ही कोई विभाजन करता है, समाज में उत्पन्न समस्याएं अधर्म और सत्ता की लालसा से जन्म लेती हैं.
संस्था के मंत्री डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि संस्था ने वर्ष 2024-25 में 93,082 रोगियों का निःशुल्क इलाज किया. इनमें कुष्ठ रोगियों का आवासीय उपचार, दूर-दराज के वनवासी क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर और मिर्गी जैसी जटिल बीमारियों का आयुर्वेदिक व फकीरी पद्धति से इलाज शामिल है. डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि संस्था के सेवा कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है और इन्हें ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ और ‘लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में स्थान मिला है. पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान देते हुए इस वर्ष 15,000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, जिनमें विशेष रूप से हिमालय से लाकर बांज के वृक्ष सोगड़ा आश्रम में लगाए गए.