उत्तरी बंगाल की खाड़ी में चक्रवात विफा के उभरने की आशंका, मौसम विभाग ने चेताया, झारखंड में भी पड़ेगा असर

New Delhi : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने  उत्तरी बंगाल की खाड़ी में उष्णकटिबंधीय चक्रवात विफा के उभरने की आशंका जताई है. दरअसल फिलीपींस सागर में उत्पन्न हुआ चक्रवात विफा कमजोर पड़ने से पहले उत्तरी फिलीपींस, हांगकांग और वियतनाम से होकर गुजरा.

 

इस तूफान के अवशेषों पर अब बंगाल की खाड़ी के ऊपर नज़र रखी जा रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र 24 जुलाई को अवसाद में बदल जायेगा.  मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक कई स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 

 

 

 
आईएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण (उष्णकटिबंधीय चक्रवात विफा का अवशेष) उभरने की संभावना है इसके प्रभाव में, अगले 48 घंटों में उसी क्षेत्र में एक निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है.

 


आईएमडी ने चेतावनी दी है कि चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौसम के पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है. आईएमडी ने तटीय क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी है कि वे लगातार मौसम संबंधी जानकारी लेते रहें, सावधान रहें. 

 

IMD ने 24 जुलाई को ओडिशा के मयूरभंज और बालासोर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली के साथ गरज के साथ छींटे और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) की चेतावनी दी है. हालांकि यह चेतावनी ओडिशा के लिए है, लेकिन चक्रवात के अवशेष झारखंड में भी मौसम के मिजाज को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे बारिश बढ़ सकती है और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

 

देश के पूर्वी और मध्य भागों (गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड) में 24 से 28 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा, ओडिशा में 25 जुलाई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है.

 

आईएमडी ने असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना, जम्मू-कश्मीरऔर लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है.

 

आईएमडी ने कहा कि  इन राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है.  विभाग ने सभी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  मौसम विभाग ने दिल्ली तथा इससे सटे एनसीआर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया  है.   

 


विभाग की मानें तो आज, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कई इलाकों, उत्तरी अंडमान सागर के कई हिस्सों में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 65 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने का अंदेशा है.मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने या किसी भी अन्य तरह की गतिविधि से दूर रहने की चेतावनी जारी की है. 

!!customEmbedTag!!