Giridih: पूरे प्रदेश में चक्रवाती तूफान का असर देखने के मिल रहा है. गिरीडीह में भी यास तूफान का असर देखने को मिला है. चक्रवाती तूफान के कारण किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई. जिले में दो दिन तक चक्रवाती तूफान यास का असर देखने को मिला है. हालांकि अनुमान के मुताबिक तेज हवा और मूसलाधार बारिश नहीं हुई. लेकिन दो दिन रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खासकर सब्जियों का नुकसान किसानों को ज्यादा हुआ है. इसमें कद्दू, करेला, भिंडी, झींगा, खीरा, तरबूज, कोहड़ा जैसी फसल बर्बाद हुई है. लगातार दो दिन तक बारिश के कारण किसान अपनी उपज को बेचने के लिए बाजार भी नहीं जा सके. जिससे किसानों को काफी सब्जियों को फेंकन पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- कांची">https://lagatar.in/officials-took-stock-of-broken-bridge-of-kanchi-river-said-after-investigation-report-strict-action-will-be-taken-against-the-culprits/76578/">कांची
नदी के टूटे पुल का अधिकारियों ने लिया जायजा, कहा- जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
नुकसान के भुगतान करने का मांग
किसान प्रकाश वर्मा ने बताया कि वे लोग चक्रवाती तूफान यास की दोहरी मार को झेल रहे हैं. पहले तो उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था और अब दो दिनों की लगातार बारिश से फसल भी बर्बाद हो गई है. सब्जियों के खरीददार भी इस मौसम में नहीं मिल रहे. वहीं बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने बताया कि, हेमंत सरकार के शासनकाल में किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है. सरकार इस समय मुआवजा राशि की बात तो दूर धान अधिप्राप्ति का भुगतान भी नहीं कर पा रही है. चक्रवाती तूफान यास से गिरिडीह जिले के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से अविलंब किसानों के क्षतिपूर्ती का भुगतान करने का मांग की है.
इसे भी पढ़ें- तमाड़">https://lagatar.in/haradih-budhadih-bridge-over-tamchi-river-costing-crores-in-tamar-demolished/72882/">तमाड़
में कांची नदी पर करोड़ों की लागत से बना हाराडीह बुढ़ाडीह पुल ध्वस्त
[wpse_comments_template]