Dhanbad: धनबाद थाना क्षेत्र से लापता युवती के बहुचर्चित अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करीब ढाई महीने की लगातार तलाश और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने आरोपी आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है और युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजेगी.
गिरफ्तारी के बाद विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि थाना पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के द्वारिका तिवारी ने कहा कि दो महीने की लगातार मेहनत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी पुलिस की सराहनीय उपलब्धि है.
गौरतलब है कि आरोपी आरिफ खान मुनीडीह का रहने वाला है और पहले से शादीशुदा है. उस पर आरोप है कि उसने 2 मई को धनबाद थाना क्षेत्र की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. घटना के बाद युवती की मां ने धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध जताते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी. इस बीच आरिफ लगातार अपना मोबाइल बंद रखकर और लोकेशन बदल-बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा.