धनबादः भोगनाडीह में लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाइयों ने CM का पुतला फूंका

Dhanbad : साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस समारोह के दौरान सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू व उनके समर्थकों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना ने राज्य भर में राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. धनबाद में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए घटना को आदिवासी समाज के सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया.

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण रॉय ने कहा कि हूल दिवस जैसे ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण अवसर पर पुलिस का सिदो-कान्हू के वंशजों के साथ अमर्यादित व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे स्वयं को आदिवासी नेता बताते हैं, लेकिन उनकी सरकार ने हूल दिवस पर आदिवासी प्रतीकों का ही अपमान किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने मांग की. साथ ही  दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. श्रवण रॉय ने कहा कि राज्य सरकार की दोहरी नीतियां अब आदिवासी समाज के हितों के खिलाफ जाती दिख रही हैं, जिसे भाजपा और समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर आदिवासी समाज के खिलाफ अत्याचार बंद नहीं हुआ तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन को और उग्र रूप देगी.