धनबादः मारवाड़ी महिला समिति के आनंद मेले का भव्य आगाज

Dhanbad : मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा का दो दिवसीय आनंद मेला धनसार स्थित एक होटल में शुभारंभ किया गया. उद्घाटन समिति की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया ने किया. इस अवसर पर समिति की कई महिला सदस्य मौजूद रहीं. आनंद मेला में देश के विभिन्न प्रांतों से आए 70 से अधिक स्टॉलों ने मेले को भव्य रूप दिया है. मेले में किड्स वेयर, लेडीज इंडियन और इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, डिज़ाइनर साड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सुंदर राखियां, लड्डू गोपाल की पोशाक एवं गहने, होम डेकोरेटिव आइटम्स, बेडशीट, इंपोर्टेड बैग और डिजाइनर कुर्तियां उपलब्ध हैं. यही नहीं चाट से लेकर लजीज व्यंजन, फूड स्टॉल्स की भी विशेष व्यवस्था की गई है. मेला प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया ने बताया कि आनंद मेला से होने वाली आय का उपयोग संस्था के स्थायी प्रोजेक्ट्स के संचालन व सामाजिक-धार्मिक कार्यों में किया जाएगा. पिछले 52 वर्षों से मारवाड़ी महिला समिति, धनबाद शाखा द्वारा यह मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता रहा है. यह स्थानीय महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करता है.