Dhanbad : धनबाद जिले में बारिश और फिसलन के कारण बुधवार को सड़क हादसा हो गया. यहां तोपचांची थाना क्षेत्र के चलकरी के समीप एक लक्जरी मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. इस हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हए हैं. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सड़क पर घंटों लगी रही जाम
इधर दुर्घटनाग्रस्त कार कई घंटों तक सड़क पर पलटी रही, जिससे जाम की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तोपचांची थाना और 1033 एंबुलेंस सेवा को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को सड़क से हटाकर यातायात को व्यवस्थित किया गया. पुलिस कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
एयरबैग की वजह से टला बड़ा हादसा
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार पटना से कोलकाता जा रही थी. बारिश की वजह से हाईवे पर पानी जमा हो गया था और सड़क फिसलन भरी थी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया. कार की स्पीड भी काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में मौजूद मॉर्डन सिक्योरिटी फीचर्स (एयरबैग) की वजह से बड़ा हादसा टल गया.