Dhanbad : 37 माह का बकाया मानदेय व 9 माह की प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर धनबाद जिले की जलसहियाओं का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर शुरू हुआ. धरने पर जिले भर से करीब 1450 जलसहियाएं बैठी हैं. उन्होंने हमें काम चाहिए, काम के बदले दाम चाहिए जैसे नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद की. धरना स्थल पर मौजूद जलसहिया रीना सिंह ने बताया कि उन्हें हर माह मात्र 1000 मानदेय मिलता है, जो कि 37 महीनों से लंबित है. इसके अलावा उन्हें मिलने वाली 2000 मासिक प्रोत्साहन राशि भी बीते 9 माह से नहीं दी गई है.
उन्होंने कहा कि शौचालय से लेकर पेयजल आपूर्ति तक के कार्यों में उनकी अहम भूमिका रही है, फिर भी अब काम ठेकेदारों को सौंप दिया गया है और उन्हें पूरी तरह से दरकिनार किया जा रहा है. धरना पर बैठीं जलसहियाओं ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, धरना जारी रहेगा.