Dhanbad : धनबाद के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको ने बुधवार को बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर भू-अर्जन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बीसीसीएल की जमीनों के लंबित म्यूटेशन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. कहा कि म्यूटेशन समय पर नहीं होने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान होता है.
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लंबित मामलों की सूची तैयार कर समयबद्ध तरीके से म्यूटेशन प्रक्रिया पूरी करें, जिससे राजस्व संग्रहण में सुधार हो और प्रशासनिक प्रक्रिया मंं पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर, बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक विपुल कुमार राय व धनबाद अंचल के राजस्व कर्मचारी राहुल सिंह भी उपस्थित थे.