धनबादः मोहर्रम को लेकर पुलिस सतर्क, उपद्रवियों से निबटने का हुआ मॉक ड्रिल

Dhanbad : मोहर्रम पर्व को लेकर धनबाद जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है. किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निबटने के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान एक काल्पिनि स्थिति तैयार की गई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी उपद्रवियों की भूमिका में थे. उपद्रवियों ने जुलूस के दौरान हंगामा करते हुए पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को चारों ओर से घेरकर काबू में ले लिया.

वहीं, इस मॉक ड्रिल में घायल व्यक्तियों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल का नेतृत्व सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने किया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामति, डीएसपी-2 डीएन बंका, सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे. सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने कहा कि मोहर्रम के दौरान शहर में अमन और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, शील्ड आदि की जांच पूरी कर ली गई है. सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी.