IIT-ISM के छात्रों का बनाया हाइड्रोलिक रथ रहा आकर्षण का केंद्र
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ निकाली गई. इस्कॉन धनबाद की ओर से आयोजित भव्य रथयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के लिए विशेष रूप से तैयार हाइड्रोलिक रथ आकर्षण का केंद्र रहा. इसका निर्माण IIT-ISM के छात्रों ने किया है. रथयात्रा की शुरुआत स्टील गेट दुर्गा मंडप से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई. यात्रा मार्ग में भक्तगण नाचते-गाते, हरिनाम संकीर्तन करते आगे बढ़ते रहे. पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण बना रहा.
रथ छह प्रमुख स्थानों पर रुका जहां श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. रथयात्रा गोल्फ ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई. यहां तीनों निग्रहों को रथ से उतारकर मौसी बाड़ी में विराजमान किया गया. यहां तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया है, जो 29 जून तक चलेगा. महोत्सव में प्रतिदिन धार्मिक प्रवचन, भजन-संध्या, बाल-कृष्ण लीला, भक्ति संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
गोल्फ ग्राउंड में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि वे परिवार सहित आध्यात्मिक माहौल का आनंद ले सकें. इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष नामप्रेम दास ने बताया कि इस वर्ष रथयात्रा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. उन्होंने बताया कि रथयात्रा के उपरांत भगवान जगन्नाथ को पुरी के गुंडिचा मंदिर (मौसी बाड़ी) की प्रतिकृति के रूप में बनाए गए विशाल पंडाल में विराम कराया गया. महोत्सव के दौरान लगभग एक लाख भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. पूरे आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी बनी रही. जिससे रथयात्रा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी.