Dhanbad : धनबाद में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो अलग-अलग वाहन चल रहे हैं. इनमें एक निजी कार और दूसरा पुलिस की सिटी हॉक बाइक है. दोनों वाहनों का नंबर है JH10 CD 0519. जानकारी के अनुसार, कार गोविंदपुर के टुंडी रोड निवासी राहुल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. राहुल कुमार ने यह कार सभी नियमों का पालन करते हुए खरीदी है. वहीं, बाइक पुलिस विभाग की है.
इस मामले में डीटीओ कार्यालय कुछ भी स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं है. ज्ञात हो कि पिछले 24 जून को बीसीसीएल ने 50 सिटी हॉक बाइक पुलिस विभाग को सौंपी थी. ये बाइक धनबाद के एसएसपी के नाम से रजिस्टर्ड हैं.