धनबाद : बरटांड में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, जेसीबी से हटाए गए अवैध छज्जे और चबूतरे

Dhanbad: नगर निगम की ओर से सोमवार को बरटांड क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारों पर निगम के पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत अवैध रूप से बनाए गए दुकानों के छज्जे, चबूतरे और अन्य स्थायी संरचनाएं हटाई गईं. अभियान में जेसीबी मशीन की मदद से कई दुकानों के आगे बने अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया.

Uploaded Image

इस दौरान निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि निगम द्वारा दो दिन पूर्व ही मार्किंग कर सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी. सूचना मिलने के बाद कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने छज्जे और अतिक्रमण को हटा लिया जबकि अन्य दुकानों के विरुद्ध निगम को सख्ती बरतनी पड़ी.

 

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण राहगीरों को परेशानी होती है और ट्रैफिक की भी समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में यह अभियान जनहित में जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान चरणबद्ध तरीके से अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी चलाया जाएगा.

 

उन्होंने दुकानदारों से सहयोग की अपील की है और चेतावनी दी है कि भविष्य में चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण हटाने में विफल रहने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. 

 

वहीं, इस अभियान का कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया. दुकानदार केपी गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित धनबाद दौरे का बहाना बनाकर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के सभी दुकानदार वर्षों से दुकान चला रहे हैं और चबूतरे बारिश के पानी को दुकान में घुसने से रोकने के लिए बनाए गए थे. ऐसे में उन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया जाना अनुचित है.