महागठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल, भाजपा फैला रही भ्रामक खबरें – कांग्रेस

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश स्पष्ट किया कि महागठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल है. सब कुछ ठीक चल रहा है. भाजपा भ्रामक खबरें फैला रही है. पार्टी के विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप के सवाल पर कहा कि उन्होंने एचइसी के विस्थापितों के मुद्दे पर बात की तो उसे अलग तरीके से प्रकाशित कर दिया गया. वे सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस  में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार जनता से किए वादे पूरा करने के लिए पूरी मजबूती से काम कर रही है. 

 

भाजपा अपनी मंशा के अनुसार पेश कर रही हैं खबरें


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अपनी मंशा के अनुसार खबरें पेश कर रही हैं. कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए टेबल पर बैठी थीं.लेकिन खबर यह आयी कि वह मंत्री बनकर धरने पर बैठ गयीं. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी अपने शिक्षक के किसी बीमार परिजन को देखने अस्पताल गए थे, लेकिन खबरें भ्रामक बना दी गयीं.

 

15 अगस्त तक हो जाएगा कमेटी का गठन


प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के सभी जिले में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके बाद 15 अगस्त तक कांग्रेस पंचायत और शहरी निकाय में वार्ड स्तर पर कमेटी के गठन का काम पूरा कर लेगी. 

 

कांग्रेस 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी-कांग्रेस हिस्सेदारी न्याय सम्मेलन आयोजित करने जा रही है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. इस सम्मेलन में झारखंड के सभी जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेने दिल्ली जाएंगे.