प्रदेश : सुखोई-30 और मिराज-2000 आकाश में आपस में टकरा गये थे, दो पायलट सुरक्षित, एक शहीद
दाहू यादव पर पत्थर व बालू के अवैध कारोबार का आरोप
ईडी ने उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसके मालवाहक जहाज को जब्त किया था. जिसकी कीमत 30 करोड़ बताई गई थी. आरोप है कि दाहू यादव अवैध तरीके से पत्थर व बालू को अपने मालवाहक जहाज से साहिबगंज से गंगा नदी के रास्ते बिहार और बंगाल भेजा करता था. जहाज की जब्ती के बाद ईडी ने साहिबगंज पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की थी.चार्जशीट में ईडी ने दाहू यादव को बताया है पंकज मिश्रा का सबसे करीबी
रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में पंकज मिश्रा पर दाखिल चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है कि पंकज मिश्रा अपने प्रभाव के बल पर दाहू यादव, बच्चू यादव के सहयोग से साहिबगंज क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन कराता था. ईडी ने लंबी छानबीन के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि साहिबगंज क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये का अवैध पत्थर खनन हुआ है. अवैध खनन की राशि नेताओं व नौकरशाहों तक भी पहुंची है. छानबीन के दौरान ही ईडी ने पंकज मिश्रा व बच्चू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसे भी पढ़ें -सम्राट">https://lagatar.in/samrat-gang-leader-jaynath-sahu-acquitted-from-ranchi-civil-court-know-whole-matter/">सम्राटगिरोह का सरगना जयनाथ साहू रांची सिविल कोर्ट से बरी, जानें पूरा मामला [wpse_comments_template]