NewDelhi : भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट सुखोई-30 और मिराज-2000 दुर्घटना को लेकर नया अपडेट सामने आया है. नयी जानकारी में विमानों के आपस में टकराने की वजह से हादसा हुआ था. हादसा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हुआ. रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. लेकिन पूरी जानकारी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में ही सामने आ पायेगी. इस हादसे में एक पायलट के शहीद होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी गयी है.
Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft crash near Morena, Madhya Pradesh | The possible mid-air collision between the two aircraft took place when they were flying a simulated combat mission at very high speeds. More details would come out in the court of inquiry: Defence sources pic.twitter.com/aE5RwGs6Xy
— ANI (@ANI) January 28, 2023
Two fighter aircraft of IAF were involved in an accident near Gwalior today morning. The aircraft were on routine operational flying training mission. One of the 3 pilots involved, sustained fatal injuries. An inquiry has been ordered to determine the cause of the accident: IAF pic.twitter.com/fpDbfKAOtK
— ANI (@ANI) January 28, 2023
मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2023
इसे भी पढ़ें : राजस्थान : पीएम मोदी ने गुर्जर देवता देवनारायण की पूजा की, कहा, हमें भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास पर गर्व है
2 पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आये
मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के अनुसार 2 पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आये, लेकिन तीसरे पायलट शहीद हो गये. प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सुखोई में 2 पायलट जबकि मिराज में एक पायलट सवार था. वायुसेना के दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. खबर है कि हादसे की जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है. हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे वायुसैनिक घायल पायलटों को रेस्क्यू कर ग्वालियर एयरबेस ले गये. घायल पायलटों का इलाज अस्पताल में शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : मुरैना में फाइटर जेट सुखोई 30 और मिराज 2000 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
वायुसेना प्रमुख ने घटना की जानकारी राजनाथ सिंह को दी
वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 ने आज मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इनमें से एक विमान का हिस्सा राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव में जा गिरा. वायुसेना प्रमुख ने घटना की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जानकारी मिलते ही मुरैना जिला प्रशासन को राहत और बचाव के जरूरी निर्देश दिये.
स्थानीय प्रशासन को बचाव कार्य में वायुसेना को सहयोग देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया. मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना को सहयोग करने के निर्देश दिये हैं. ईश्वर से दोनों विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.’
इंडियन एयरफोर्स ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गये. विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर थे. इसमें शामिल 3 पायलटों में से एक ने अपनी जान गंवा दी. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये गये हैं.