Advertisement

राजस्थान : पीएम मोदी ने गुर्जर देवता देवनारायण की पूजा की, कहा, हमें भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास पर गर्व है

Bhilwada : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भीलवाड़ा जिले में भगवान देवनारायण के 1111वें ‘जयंती समारोह में शामिल हुए. बता दें कि भगवान देवनारायण राजस्थान में एक प्रसिद्ध गुर्जर देवता हैं. भगवान देवनारायण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. पीएम मोदी ने भगवान देवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और एक सभा को संबोधित किया. भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी गांव में है. मालासेरी डूंगरी गांव भीलवाड़ा से करीब 60 किमी दूर है. इसे भी पढ़ें : नोबेल">https://lagatar.in/vishwabharati-sent-second-notice-to-nobel-laureate-amartya-sen-vacate-the-land-immediately/">नोबेल

पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को विश्वभारती ने भेजा दूसरा नोटिस, तुरंत खाली करें जमीन…

भगवान देवनारायण अवतारी महापुरुष थे

सभा में पीएम मोदी ने कहा कि भगवान देवनारायण अवतारी महापुरुष थे, जिन्होंने अत्याचारों से समाज की रक्षा की. उन्होंने सेवा और जन-कल्याण का कठिन मार्ग चुना. कहा कि हमें अपने हजारों साल पुराने इतिहास, सभ्यता और संस्कृति पर गर्व है. कहा कि दुनिया की कई सभ्यताएं समय के साथ खत्म हो गयी. भारत को भी भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने के कई प्रयास किये गये. लेकिन भारत को कोई ताकत खत्म नहीं कर सकी. इसे भी पढ़ें : मध्य">https://lagatar.in/madhya-pradesh-fighter-jet-sukhoi-30-and-mirage-2000-crash-in-morena-both-pilots-safe/">मध्य

प्रदेश : मुरैना में फाइटर जेट सुखोई 30 और मिराज 2000 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

भगवान देव नारायण भी एक ऐसे ही ऊर्जा पुंज थे

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश का सौभाग्य रहा कि हर अहम कार्य के लिए समाज के भीतर से एक उर्जा निकलती है. भगवान देव नारायण भी एक ऐसे ही ऊर्जा पुंज थे, अवतार थे. जिन्होने हमारी संस्कृति की रक्षा की. केवल 31 वर्ष में अमर हो जाना ये साबित करता है.  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भगवान देव नारायण का अवतरण दिवस है. जितना बड़ा ये अवसर है, उतनी ही भव्यता और उतनी दिव्यता और उतनी ही बड़ी भागीदारी गुर्जर समाज ने सुनिश्चित की. इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति के प्रयास की सराहना करता हूं.

भारत केवल जमीन का एक टुकड़ा नहीं

आज कोई प्रधानमंत्री नहीं आया है… आप ही की तरह, पूरे भक्तिभाव से मैं भी एक सामान्य यात्री की तरह यहां आया हूं. भगवान देवनारायण और जनता-जनार्दन का दर्शन कर मैं धन्य हो गया हूं. – पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत केवल जमीन का एक टुकड़ा नहीं बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति, सद्भाव और संभावनाओं की अभिव्यक्ति भी है. इसलिए भारत अपने गौरवशाली भविष्य की नींव रख रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी प्रेरणा हमारे समाज की, देश के करोड़ों लोगों की शक्ति है. [wpse_comments_template]