Search

चांडिल : अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी ऑटो, दो महिला घायल

Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना अंतर्गत घोड़ानेगी चौक के समीप शनिवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में दो बुजुर्ग महिला घायल हो गई. घायलों को एंबुलेंस से तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल भेज दिया गया. ऑटो में कुल तीन महिला सवार थी. दुर्घटना में एक महिला सुरक्षित है. तीनों महिला पश्चिम बंगाल के बलरामपुर के डिपूटांड के रहने वाली है. इसे भी पढ़ें :गम्हरिया">https://lagatar.in/gamharia-hemant-soren-fulfill-the-pre-election-promise-by-regularizing-contract-workers-ganesh/">गम्हरिया

: हेमंत सोरेन अनुबंध कर्मियों को नियमित कर चुनाव पूर्व किया वादा पूरा करें : गणेश

भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी घटनास्थल पहुंचे 

तीनों अपने संबंधी इचागढ़ थाना क्षेत्र के मैसड़ा निवासी घनेश्याम गोप के घर जा रही थी, इसी क्रम में दुर्घटना घटी. बताया जा रहा है कि चांडिल गोलचक्कर से चौका जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. घायल महिला गया गोप व जगतमानी गोप को गहरा जख्म लगा है. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दिया. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल भेजवाया. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-thief-who-stole-mobile-by-breaking-lock-arrested-17-mobiles-and-eight-chargers-recovered/">चांडिल

: ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 17 मोबाइल व आठ चार्जर बरामद
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp