: हेमंत सोरेन अनुबंध कर्मियों को नियमित कर चुनाव पूर्व किया वादा पूरा करें : गणेश
भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी घटनास्थल पहुंचे
तीनों अपने संबंधी इचागढ़ थाना क्षेत्र के मैसड़ा निवासी घनेश्याम गोप के घर जा रही थी, इसी क्रम में दुर्घटना घटी. बताया जा रहा है कि चांडिल गोलचक्कर से चौका जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. घायल महिला गया गोप व जगतमानी गोप को गहरा जख्म लगा है. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दिया. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल भेजवाया. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-thief-who-stole-mobile-by-breaking-lock-arrested-17-mobiles-and-eight-chargers-recovered/">चांडिल: ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 17 मोबाइल व आठ चार्जर बरामद [wpse_comments_template]