Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल के चौका थाना की पुलिस ने दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाले शातीर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर पुलिस ने पांच स्क्रीन टच, 12 कीपैड मोबाइन और आठ चार्जर बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए चांडिल अंचल के पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने बताया कि 17 जनवरी की रात चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड के पालना जाने वाली सड़क पर स्थित किशन मोबाईल स्टोर दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधकर्मी ने मोबाइल समेत नकद राशि चोरी कर लिया था. इस संबंध में दुकान के मालिक ने चौका थाना में मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त चावलीबासा निवासी दीपक कालिंदी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर के सबर टोला में पेयजल संकट
टुसू मेला में खर्च हो गया था अधिक इसलिए किया चोरी


चौका थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पुछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि टुसू मेला में काफी पैसा खर्च हो गया था, इसलिए उसने 17 जनवरी की रात को बड़ामटॉड मोड़ स्थित किशन मोबाईल स्टोर से ताला तोड़कर किमती स्क्रीन टच व कीपैड मोबाईल, चार्जर और दो हजार रुपये चोरी किया था. गिरफ्तार अभियुक्त ने मोबाइल की जानकारी देते हुए बताया कि चोरी किए गए रुपये खर्च हो गए. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर वरिय पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीम गठित किया गया था. चौका थाना प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान करते हुए तकनीकी शाखा के सहायता से छापामारी कर चोरी गई पांच किमती स्क्रीन टच मोबाईल, 12 कीपैड मोबाईल और आठ चार्जर बरामद किया गया. विशेष टीम में चाैका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, पुअनि बिरजा कुजूर, पुअनि गौरव कुमार, महादेव प्रसाद साहू एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : हवाई पट्टी पर झाड़ियों में धधक रही है आग, साल व काजू जंगल जलने का खतरा