Bhopal : मध्य प्रदेश के मुरैना में आज शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी है. सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल वहां पहुंचा और कार्रवाई में जुट गया. रक्षा सूत्रों के अनुसार दोनों विमानों सुखोई-30 और मिराज 2000 ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. जानकारी के अनुसार वायु सेना ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं.

#WATCH | Wreckage seen. A Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft crashed near Morena, Madhya Pradesh. Search and rescue operations launched. The two aircraft had taken off from the Gwalior air base where an exercise was going on. pic.twitter.com/xqCJ2autOe
— ANI (@ANI) January 28, 2023
Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft crash near Morena, Madhya Pradesh | Defence Minister Rajnath Singh is in touch with CDS Gen Anil Chauhan and IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari. He is gathering details on the crash from them: Defence Sources pic.twitter.com/slTtIjntYx
— ANI (@ANI) January 28, 2023
IAF court of inquiry to establish whether there was a mid-air collision or not. The Su-30 had 2 pilots while Mirage 2000 had one pilot during the crash. Initial reports suggest 2 pilots are safe while an IAF chopper reaching the location of the 3rd pilot soon: Defence Sources
— ANI (@ANI) January 28, 2023
जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए
ग्वालियर में वायु सेना की अभ्यास चल रहा था. घटना के संबंध में मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने जानकारी दी कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए, लेकिन दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आये..
राजस्थान के भरतपुर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
खबर है कि इस घटना से कुछ ही देर पहले यूपी के आगरा से एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. वह राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लोग खुशकिस्मत रहे कि रिहाइशी इलाके में ये हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ. DC आलोक रंजन ने कहा कि भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया.


