झारखंड के आठ IPS को मिला अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

Ranchi :  झारखंड के आठ आईपीएस को अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि जिन आईपीएस अधिकारियों को अपने पद के अलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है, वे उस पद पर नियमित पदस्थापन होने तक उस पद का भी कार्य देखेंगे.

 

पूर्व में गृह विभाग ने आदेश कर दिया था रद्द 

झारखंड सरकार ने डीजीपी द्वारा आठ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देने के मामले को गंभीरता से लिया था. इसे लेकर गृह विभाग ने डीजीपी अनुराग गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो. गृह विभाग ने 10 जून को डीजीपी कार्यालय से जारी उस आदेश को रद्द कर दिया है. जिसमें आठ आइपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. 

 

जानें किन्हें मिला कहां का अतिरिक्त प्रभार : 

- जैप 10 कमांडेंट सौरभ जैप 1 कमांडेंट का भी कार्यभार देखेंगे. 

- ग्रामीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी को जैप-3 कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार. 

- जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता को आईआरबी-1 का भी प्रभार. 

- चतरा एसपी सुमित अग्रवाल को आईआरबी-3 की अतिरिक्त जिम्मेदारी.

- गुमला एसपी हरीश बिन जमा आईआरबी-5 का भी दायित्व संभालेंगे. 

- गोड्डा एसपी मुकेश कुमार आईआरबी-8 का भी प्रभार संभालेंगे. 

- सिटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव को रेल एसपी धनबाद की भी जिम्मेदारी

- जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग रेल एसपी जमशेदपुर का कार्य भी देखेंगे.