Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लगातार अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से मिलने का अनुरोध करते रहे हैं. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस राज्य में चुनाव होने हैं, वहां विपक्ष अगर चुनाव आयोग से मिलना चाहता है तो चुनाव आयोग उन्हें मिलने का समय नहीं दे रहा है.
#WATCH | Patna | On the matter of electoral revision before Bihar Assembly elections, RJD leader Tejashwi Yadav says, "We have been continuously requesting to meet the Election Commission with our delegation. But it is unfortunate that in the state where elections are to be held,… pic.twitter.com/1ExC8wfOZ8
— ANI (@ANI) July 2, 2025
तेजस्वी ने कहा कि ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा. ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने पर तुले हुए हैं. चुनाव आयोग विपक्ष के टुकड़े-टुकड़े करने पर तुला हुआ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि चुनाव आयोग ने (किसी राजनीतिक दल को) समय नहीं दिया.
तेजस्वी ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव की बात करते हैं, लेकिन एक भी जगह सही तरीके से चुनाव नहीं होते. बेईमानी हो रही है.उनके पास हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं है. तेजस्वी ने तंज कसा कि चुनाव आयुक्त मिस्टर इंडिया बन गये हैं.
!!customEmbedTag!!