तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़े ब्रिटिश रॉयल नेवी के एफ-35 फाइटर जेट की जांच करने रविवार को UK से विशेषज्ञ आयेंगे

New Delhi : ब्रिटेन की रॉयल नेवी के एफ-35 फाइटर जेट को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. याद करें कि  पिछले 21 दिनों से केरल तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एफ-35 फाइटर जेट खड़ा है. अब इसे यहां से हटाये जाने की तैयारी की जा रही है.

 

उच्चपदस्त सूत्रों की मानें तो कल रविवार को  एक ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर तिरुवनंतपुरम पहुंचेगा. 25 तकनीकी विशेषज्ञ भी साथ आ रहे हैं. वे इस फाइटर जेट की खराबी की जांच करेंगे.  

 


जानकारी के अनुसार ब्रिटिश तकनीशियन इस बात की आकलन करेंगे कि एफ-35 जेट की मरम्मत भारत में हो पायेगी या नहीं. या इसे वापस ब्रिटेन ले जाना होगा. भारत ने इसे MRO (Maintenance, Repair and Overhaul) सुविधा देने का प्रस्ताव भी दिया है.

 

रिपोर्ट्स के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर एफ-35 को आंशिक रूप से खोलकर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के जरिए ब्रिटेन ले जाया जायेगा.

.
 
एफ-35 फाइटर जेट ने  14 जून को इमरजेंसी लैंडिंग की थी


जान लें कि ब्रिटिश रॉयल नेवी के इस एफ-35 फाइटर जेट ने 14 जून को  तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी. यह फाइटर जेट HMS Prince of Wales कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है,  

 

ब्रिटिश हाई कमीशन के अनुसार भारत सरकार द्वारा फाइटर जेट को एयरपोर्ट स्थित MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) फैसिलिटी में शिफ्ट करने की पेशकश स्वीकार कर ली गयी है. ब्रिटिश इंजीनियरों के आने के बाद फाइटर जेट को हेंगर में ले जाया जायेगा.

 

इस प्लेन की कीमत 915 करोड़ रुपये बतायी जाती है.   F-35B लाइटनिंग दुनिया का आधुनिकतम पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट है.  

 

!!customEmbedTag!!