पीएम मोदी को मिला त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान , 6 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

Lagatar Desk :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान पाने वाले वह पहले विदेशी नेता बन गए हैं. राष्ट्रपति क्रिस्टीन कांगालू ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें दिया.  इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं इस सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान के लिए आप, आपकी सरकार और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान भारत और त्रिनिदाद के बीच गहरे मित्रता का प्रतीक है. मैं यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वीकार करता हूं. 

 

 

पीएम को अब तक मिले 25 अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी का यह 25वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान है. इससे पहले घाना, साइप्रस, मॉरीशस, श्रीलंका, कुवैत, नाइजीरिया, गयाना, डोमिनिका और अन्य देशों ने भी उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से सम्मानित किया है.

 

कांग्रेस को 6, मोदी को 25, फिर भी विदेश नीति पर उठाते हैं सवाल

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस से तुलना करते हुए एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी ने फिर रचा इतिहास! जबकि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह को दशकों की सत्ता के बावजूद केवल 6 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले. फिर भी, कांग्रेस मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाने की हिम्मत करती है. मजाक सरकार पर नहीं है. मजाक हम पर है कि हमारे पास इतना नासमझ विपक्ष है. 

 

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के साथ द्विपक्षीय सहयोग, रेड हाउस में लगाया मां के नाम पौधा 

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा त्रिनिदाद एंड टोबैगो के साथ 25 वर्षों बाद प्रधानमंत्री स्तर पर पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. इस दौरान दोनों देशों के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने पीएम मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता, प्रवासी भारतीय समुदाय से उनके मजबूत संबंधों और कोविड काल में उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए यह सम्मान देने की घोषणा की थी. दोनों नेताओं ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत रेड हाउस (संसद परिसर) में नीम का पौधा भी लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और त्रिनिदाद ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक मूल्यों से गहराई से जुड़े हैं.

 

 

पीएम ने 2000 लैपटॉप गिफ्ट में दिए

त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री बिसेसर ने भारत की UPI प्रणाली, आधार और डिजीलॉकर जैसी तकनीकों को अपनाने की इच्छा जताई. उन्होंने पीएम मोदी का 2000 लैपटॉप के उपहार के लिए धन्यवाद भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ विकास के लिए AI और तकनीकी नवाचार साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है. त्रिनिदाद एंड टोबैगो को इसमें प्राथमिकता वाला देश बताया गया. 

 

संसद से पीएम का संबोधन, पीएम-राष्ट्रपति के नेतृत्व को सराहा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 180 साल पहले हमारे पूर्वज समुद्र पार कर यहां पहुंचे थे. आज वे राजनीति, कविता, क्रिकेट और वाणिज्य हर क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत और त्रिनिदाद औपनिवेशिक शासन से ऊपर उठे, लोकतंत्र को अपनी कलम बनाकर अपनी नियति खुद लिखी. महिला नेतृत्व, संस्कृति और साझी विरासत हमें और जोड़ती है. प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों को भारतीय मूल की बेटियां बताते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता को सलाम किया. अपनी त्रिनिदाद यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना हो गए, जहां वह विभिन्न द्विपक्षीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे.