पटना : मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, SIT गठित

  • 6 साल पहले बेटे को भी मार डाला गया था

Patna :   शहर के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये सनसनीखेज वारदात राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई है. हादसे के बाद खेमका परिवार सहित पूरा शहर दहल उठा है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ठीक छह साल पहले खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह हत्या की गई थी.

 


जैसे कार से उतरे सिर पर मारी गोली 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर अपने घर पहुंचे, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया. जैसे ही वह कार से उतर रहे थे, हमलावरों ने सिर में नजदीक से गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोपाल खेमका को परिजन फौरन अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

एसपी सिटी सेंट्रल के नेतृत्व में एसआईटी करेगी जांच

फोरेंसिक टीम आज शनिवार की सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर पहुंची है. इधर बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एसपी सिटी सेंट्रल करेंगे. 

 

पुलिस पर लेट से पहुंचने का आरोप 

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि गांधी मैदान थाना घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर है, लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में दो घंटे लग गए. खेमका के भाई शंकर खेमका का कहना है कि हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कोई समय पर नहीं पहुंची. वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना देर से मिली.


पहले गोपाल खेमका के बेटे की हुई थी हत्या 

यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया है. इससे पहले 20 दिसंबर 2018 को भी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस हत्या की साजिश जेल में बैठे अपराधियों ने रची थी.


पुलिस ने शुरू की जांच 

घटना के बाद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी एसपी पप्पू यादव और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है. पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि मौके से गोली और खोखा बरामद किया गया है और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है.