Lagatar Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एजीजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वह अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति जेवियर माइली के आमंत्रण पर एक आधिकारिक दौरे पर पहुंचे हैं.
#WATCH अर्जेंटीना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्यूनस आयर्स के एज़ीज़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय… pic.twitter.com/Zork7XXIoD
राष्ट्रपति माइली के साथ पीएम करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें भारत और अर्जेंटीना के बीच चल रहे सहयोग की समीक्षा की जाएगी. दोनों नेता रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश, साथ ही दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से किया पीएम का स्वागत
भारतीय प्रवासी समुदाय ने ब्यूनस आयर्स के एक होटल में प्रधानमंत्री मोदी का बेहद उत्साह और गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान होटल में भारत माता की जय, जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे गूंजे. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कई भारतीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं.
#WATCH अर्जेंटीना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्यूनस आयर्स के एक होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों द्वारा "भारत माता की जय", "जय श्री राम" और "मोदी-मोदी" के नारों के साथ स्वागत किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
(सोर्स: ANI/डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/1ozDI715Ib
पीएम से मिलने 400 किमी दूर से आये भारतीय मूल के विजय
लोग दूर-दूर से केवल प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे. रोसारियो से आए भारतीय मूल के विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ एक बार नमस्ते कहने के लिए 400 किलोमीटर दूर से आया हूं. उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है.
#WATCH ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना: भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य विजय कुमार गुप्ता ने कहा, "मैं यहां से 400 किलोमीटर दूर रोसारियो से सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने उन्हें नमस्ते कहने आया हूं। उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। मुझे उनसे हाथ मिलाने का अवसर मिला..." https://t.co/BRbXE3fj2z pic.twitter.com/FbzAQRzAzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
प्रस्तुति देने वाली कलाकार आनंदिनी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी बहुत सहज और प्रेरणादायक व्यक्ति हैं. उन्होंने भारत की महानता को बनाए रखने और उसे पुनर्जीवित करने का कार्य किया है. कलाकार ज़िनिया ने कहा कि हमने भारतीय नृत्य शैलियों की प्रस्तुति देने के लिए कड़ी मेहनत की. हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री ने ध्यानपूर्वक हमारी प्रस्तुति देखी और हमें सराहा.
#WATCH ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना: प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में प्रस्तुति देने वाली कलाकार ज़िनिया ने कहा, "हम इन भारतीय नृत्य शैलियों को प्रस्तुत करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे। मुझे वाकई खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी प्रस्तुति बहुत ध्यान से… https://t.co/m793S6ZODU pic.twitter.com/sqYhpQuV4q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
#WATCH ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना: प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में प्रस्तुति देने वाली कलाकार आनंदिनी ने कहा, "यह सम्मान की बात है। हम सभी सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही सहज व्यक्ति लगते हैं... प्रधानमंत्री मोदी भारत की महानता को बनाए रखने और पुनर्जीवित… https://t.co/m793S6ZODU pic.twitter.com/Hi2ICcifiP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. इस दौरान संभावित रणनीतिक समझौते और निवेश साझेदारी पर भी बातचीत होने की उम्मीद है. पीएम मोदी की यह यात्रा दर्शाती है कि भारत वैश्विक मंच पर न केवल एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है, बल्कि लोकप्रिय नेतृत्व और सांस्कृतिक समृद्धि के माध्यम से भी दुनिया में अपनी पहचान और प्रभाव को लगातार विस्तार दे रहा है.