Hyderabad : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा बनाने वाली फैक्ट्री सिगाची इंडस्ट्रीज की रिएक्टर यूनिट में आज सुबह 9:30 बजे विस्फोट हो जाने से 8 मजदूरों की मौत होने की खबर है. मल्टी जोन 2 के IG वी सत्यनारायण ने जानकारी दी कि विस्फोट की घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई है.
#WATCH | Sangareddy, Telangana: The NDRF team undertakes a search and rescue operation after a reactor blast took place at Sigachi Pharma Company, claiming 12 lives and injuring several others. pic.twitter.com/ZDJfbyeAhW
— ANI (@ANI) June 30, 2025
8 people killed, 26 injured after explosion at chemical factory in Telangana's Sangareddy
— ANI Digital (@ani_digital) June 30, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/gDUK8lqy1g#sangareddy #explosion #Telangana pic.twitter.com/dmGoJcowjO
IG ने बताया कि अब तक छह शव घटनास्थल से बरामद किये जा चुके हैं. दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. 26 घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने NDRF, DRF, SDRF की टीम सहित फायर ब्रिगेड के 10 वाहन वहां भेजे. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दो फायर रोबोट और डिजास्टर रिस्पॉन्स यूनिट आग पर काबू पाने में लगी हुई है.
'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. रिएक्टर में अचानक तेजी से केमिकल रिएक्शन होने की वजह से विस्फोट होने का अंदेशा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि वहां काम कर रहे मजदूर 100 मीटर दूर जाकर गिरे. विस्फोट के कारण रिएक्टर यूनिट पूरी तरह से तबाह हो गयी है.