तेलंगाना में दवा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, 8 मजदूरों की मौत, 26 घायल

Hyderabad  : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा बनाने वाली फैक्ट्री सिगाची इंडस्ट्रीज की रिएक्टर यूनिट में आज सुबह  9:30 बजे विस्फोट हो जाने से 8 मजदूरों की मौत होने की खबर है. मल्टी जोन 2 के IG वी सत्यनारायण ने जानकारी दी कि विस्फोट की घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई है.

 

 

 

 IG ने  बताया कि अब तक छह शव घटनास्थल से बरामद किये जा चुके हैं. दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. 26 घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने NDRF, DRF, SDRF की टीम सहित  फायर ब्रिगेड के 10  वाहन वहां भेजे. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दो फायर रोबोट और डिजास्टर रिस्पॉन्स यूनिट आग पर काबू पाने  में लगी हुई है. 


'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. रिएक्टर में अचानक तेजी से केमिकल रिएक्शन होने की वजह से विस्फोट होने का अंदेशा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि वहां काम कर रहे मजदूर 100 मीटर दूर जाकर गिरे. विस्फोट के कारण रिएक्टर यूनिट पूरी तरह से तबाह हो गयी है.