CUJ में पीजी काउंसलिंग का पहला चरण पूरा, 2300 छात्रों ने कराया दस्तावेज सत्यापन

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में सत्र 2025-26 के लिए पीजी कोर्स में एडमिशन को लेकर पहली चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है. कुल 13 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 460 सीटों के लिए 30 जून से 3 जुलाई तक चार दिन तक ऑफलाइन काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चला.

 

नामांकन प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो. जी.पी. सिंह ने बताया कि इस बार पीजी की 460 सीटों के लिए करीब 3384 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 2300 छात्र-छात्राएं काउंसलिंग के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे.पीजी एडमिशन के संयोजक डॉ. हृषिकेश महतो ने बताया कि जिन 13 कोर्सों के लिए काउंसलिंग हुई, उनमें एमएससी (जियोइन्फॉर्मेटिक्स, सांख्यिकी, भूविज्ञान, केमिस्ट्री), एमए (अंग्रेज़ी, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, तिब्बती भाषा), एमपीए (थिएटर आर्ट और हिन्दुस्तानी वोकल म्यूजिक), एमबीए, बीएड और एमकॉम शामिल हैं.डॉ. महतो ने यह भी कहा कि जिन छात्रों ने काउंसलिंग में भाग लिया है. उनके डॉक्यूमेंट्स की दोबारा जांच की जाएगी और मेरिट के आधार पर 7 जुलाई से सीटें आवंटित की जाएंगी.जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 36 घंटे के अंदर फीस भरकर अपना एडमिशन कन्फर्म करना होगा. अगर कोई छात्र तय समय पर एडमिशन कन्फर्म नहीं करता है, तो वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों को मौका मिलेगा.