New Delhi : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं.
Union Minister for Road Transport & Highways, Nitin Gadkari says, "Some media houses are spreading misleading news about imposing toll tax on two-wheeler vehicles. No such decision has been proposed. The exemption on toll for two-wheeler vehicles will continue fully. Spreading… https://t.co/HgI3O0rAVK pic.twitter.com/n2xnjOy0pf
— ANI (@ANI) June 26, 2025
#FactCheck: Some sections of the media have reported that the Government of India plans to levy user fees on two-wheelers. #NHAI would like to clarify that no such proposal is under consideration. There are no plans to introduce toll charges for two-wheelers. #FakeNews
— NHAI (@NHAI_Official) June 26, 2025
श्री गडकरी ने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. दोपहिया वाहनों के लिए टोल पर छूट पूरी तरह जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सनसनी पैदा करने के लिए सत्य की पुष्टि किये बिना भ्रामक खबरें फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता की निशानी नहीं है. गडकरी ने इसकी निंदा की है
नितिन गडकरी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किय, कुछ मीडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है. दोपहिया वाहनों के लिए टोल पर छूट पूरी तरह जारी रहेगी.
दरअसल आज गुरुवार को दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाये जाने की खबरें वायरल होते ही नितिन गडकरी अलर्ट हो गये. उन्होंने तुरंत खबरों का खंडन किया.
इन खबरों को लेकर NHAI ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. लिखा कि मीडिया के कुछ हिस्सों में ऐसी खबरें चल रही हैं कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर यूजर फीस लगाने की योजना बना रही है. एनएचएआई यह स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है.
दरअसल वायरल हो रही खबरों में दावा किया जा रहा था कि NHAI 15 जुलाई, 2025 से सभी नेशनल हाईवे पर दोपहिया वाहनों से टोल वसूलने की योजना बना रहा है.