: कुलपति व पद्मश्री ने किया घाटशिला कॉलेज के प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन
मल्टीमीडिया कक्ष में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
वर्ष 2018 से बोर्ड की परीक्षा से पूर्व चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बोर्ड की परीक्षा तथा प्रवेश परीक्षा से जुड़े अपने मूल्यवान सुझाव छात्रों से साझा करते हैं. विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि छात्र निश्चित ही इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे और तनावमुक्त होकर आगामी बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे. इस दौरान विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार तथा अन्य कई शिक्षक- शिक्षिकायें उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के मल्टीमीडिया कक्ष में किया गया. इसे भी पढ़ें :सरस्वती">https://lagatar.in/saraswati-puja-and-republic-day-celebrated-with-pomp-in-saraswati-shishu-vidya-mandir-dhurwa/">सरस्वतीशिशु विद्या मंदिर धुर्वा में धूमधाम से मना सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस [wpse_comments_template]