Ghatshila (Rajesh chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रज्ञा केंद्र खोला गया. इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा एवं पद्मश्री डॉ. जानुम सिंह सोय ने फीता काटकर किया. इस मौके पर कुलपति ने कहा कि कॉलेज परिसर में प्रज्ञा केंद्र खुलने से विद्यार्थी शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ आवश्यक डिजिटल सेवाओं का उपयोग न्यूनतम दर पर प्राप्त कर सकेंगे. मौके पर प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल यह केंद्र कॉलेज के एवी रूम में संचालित होगा. बाद में इसका स्थान निर्धारित होने पर उपयुक्त स्थान पर इसे परिवर्तित कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मुलगांवकर स्टेडियम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने किया झंडोत्तोलन