Search

जमशेदपुर : मुलगांवकर स्टेडियम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने किया झंडोत्तोलन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर टेल्को स्थित मुलगांवकर स्टेडियम में टाटा मोटर्स द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस इवसर पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को ही हमारे देश ने नए संविधान को अपनाया था और भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में गठित करने का संकल्प लिया था. हमें गर्व है कि हम उस टाटा परिवार के सदस्य हैं, जिसने राष्ट्र निर्माण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में ऑटोमोबाइल उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. 1945 में हमने टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी के रूप में स्टीम लोकोमोटिव्स बनाने के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी. इसे भी पढ़ें : मिशन">https://lagatar.in/mission-2024-ongoing-preparations-to-push-upa-on-25-30-identified-seats-vis/">मिशन

2024 : यूपीए को विस की 25-30 चिह्नित सीटों पर धक्का देने की चल रही तैयारी
टाटा मोटर्स भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक है. हमें अपनी कार्यकुशलता पर भरोसा है और यह विश्वास है कि हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर की भूमिका निभाते रहेंगे. कुलकर्णी ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों को लगातार अच्छी क्वीलिटी के वाहनों को उपलब्ध कराने में विश्वास बनाये रखा है. उन्होंने कहा कि एक कंपनी के रूप में टाटा मोटर्स ने हमेशा सुरक्षा को सर्वप्रथम माना है. लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. अपने कार्यस्थलों पर इंजीनियरिंग कंट्रोल्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर हम सुरक्षा के नए स्तर कायम कर रहे हैं. छह स्टेप सेफ्टी ऑब्जर्वेशन पर रिफ्रेशर ट्रेनिंग के माध्यम से हमने सुरक्षा के महत्व को सुदृढ़ करना जारी रखा है. अंत में रवींद्र कुलकर्णी ने सभी कर्मचारियों, यूनियन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp