निकाली आकर्षक झांकियां
[caption id="attachment_537780" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="149" /> त्रिकुट रोपवे हादसे थीम पर आधारित आकर्षक झांकी[/caption] समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झाकियां जैसे आग से बचाव, कचड़ा प्रबंधन, कोविड टीकाकरण, टीवी व फाईलेरिया जागरूकता, त्रिकूट रोपवे हादसा, महिला सशक्तिकरण, कृषि, कन्या भ्रूण हत्या, बाबा मंदिर का प्रारूप, नल जल योजना, कचड़ा प्रबंधन थीम पर निकाली गई. समारोह में झांकियों को प्रथम, द्वतीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया. प्रथम पुरस्कार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के त्रिकूट रोपवे हादसे की थीम पर आधारित झांकी को मिला. झांकी का निर्माण इको फ्रेंडली किया गया था. झांकी में हादसे के दौरान जिला प्रशासन के राहत व बचाव कार्य को दर्शाया गया. द्वितीय पुरस्कार जिला समाज कल्याण विभाग की झांकी तथा तृतीय पुरस्कार स्वास्थ्य एवं अग्निशमन विभाग की झांकी को मिला. सांत्वना पुरस्कार जेएसएलपीएस व शिक्षा विभाग की झांकी को दिया गया. गणतंत्र दिवस परेड में पहला स्थान डिवाईन पब्लिक स्कूल, दूसरा स्थान जिला सशस्त्र पुलिस महिला बटालियन, तीसरा पुरस्कार जैप-5 एवं विशेष पुरस्कार कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बैंड प्लाटून को मिला.
राजद कार्यालय में फहराया तिरंगा
[caption id="attachment_537783" align="aligncenter" width="135"]alt="" width="135" height="300" /> तिरंगा फहराते राजद नेता सुरेश पासवान[/caption] राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जिला कार्यालय में आरजेडी नेता सुरेश पासवान ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश के संविधान रक्षा की शपथ ली. मौके पर सुरेश पासवान ने कहा कि संविधान और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर नागरिक को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने की जरूरत है. मौके पर राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाअध्यक्ष ममता मिश्रा, नगर अध्यक्ष पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव, नगर उपाध्यक्ष देवानंद झा, मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव समेत विनीता झा, मुरली देवी, रामकृष्ण पासवान उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=536810&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : बसंत पंचमी पर बाबा भोलेनाथ का होगा तिलक, मिथिलांचल से पहुंचे तिलकहरुए [wpse_comments_template]