
Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में गुरुवार को सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर ध्वजारोहण शिशु विकास मंदिर समिति के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को शेर के समान वीर बनने के लिए प्रेरित किया. समारोह में छात्रों के द्वारा हिन्दी, संस्कृत और नागपुरी भाषा में भाषण दिया गया.

वसंत पंचमी की संध्या पर विद्यालय परिसर में रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया. रंगमंचीय कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. उत्सव में शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र, डॉ. धनेश्वर महतो, डॉ. उमा शंकर शर्मा, अमर कांत झा, महावीर सिंह, डॉ. नागेंद्र श्रीवास्तव, श्री एस वेंकट रमण, अनिल झा, आशीष नाथ शाहदेव, डॉ. संध्या सिंह, प्राचार्य ललन कुमार, उप प्राचार्य मौजूद थे.