Giridih : गिरिडीह जिले के बगोदर में एनएच पर गोपालडीह मोड़ के समीप एक टेम्पो व एंबुलेंस मे जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान मो. वजीर मियां (बेको निवासी) के रूप में हुई है. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से डुमरी मीना जनरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोषित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया.
जाम के चलते एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अटका में पेड़ से टकराया कंटेनर, तीन हिस्सों मे बंटा
इधर, बगोदर थाना क्षेत्र के ही अटका के लच्छीबाग़ के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर तीन हिस्सों में बंट गया. इस दुर्घटना में कंटेनर का इंजन, केबिन और पिछला हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया. चालक व खलासी बाल -बाल बच गए हैं.