वीरों की इस धरती से फिर एक बार “हूल” होगाः चंपाई सोरेन

Ranchi: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि वीरों की इस धरती से एक बार फिर हूल होगा. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि आदिवासी अस्मिता एवं अस्तित्व को लेकर चल रहे आंदोलन को एक नई दिशा देने के लिए हम लोग इस बार हूल दिवस भोगनाडीह में मनायेंगे.


 
आज से 170 साल पहले, जब फोन नहीं था, संवाद के साधन नहीं थे, गाड़ी नहीं थी, तब भी हमारे समाज के इन नायकों ने आदिवासी समाज को, हमारी परंपरा को और हमारी संस्कृति को बचाने के लिए हजारों-लाखों लोगों को एकजुट कर के, अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था.

 

हमारे समाज की जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठिये कब्जा कर रहे


चंपाई सोरेन ने आगे लिखा है कि आज हमारे समाज की जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठिये कब्जा कर रहे हैं. हमारी बहु-बेटियों की अस्मिता खतरे में है. संथाल परगना समेत पूरे झारखंड में हमारा अस्तित्व खतरे में है. राज्य सरकार पेसा को लागू नहीं करना चाहती है. 

 

सरकारी योजनाओं का लाभ हमारे समाज को नहीं मिल पा रहा. इस परिस्थिति को बदलना होगा.  इसलिए हम लोग भोगनाडीह में वीर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और बाबा तिलका मांझी समेत सभी वीरों को नमन कर के, उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे.