Supaul : जिले के निर्मली से सटे मधुबनी जिले के भुतहा-झिटकी के पास शनिवार सुबह एनएच-27 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा उस समय हुई जब पटना से अररिया के सिकटी जा रही एक यात्री बस हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बस चालक, खलासी समेत सभी यात्री घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सुपौल सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे हुई जब चालक को झपकी आ गई और बस सीधी एनएच पर खड़े ट्रक में जा भिड़ी. बस में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग समेत कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश को चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है
मौके पर पहुंची पुलिस और NHAI टीम
घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी और सुपौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, एनएचएआई की टीम ने हाईवे पर यातायात बहाल करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को सड़क से हटाया.
लापरवाही का आरोप, यात्री बोले– बस रात में चलाई गई
घायल यात्रियों ने बताया कि बस का संचालन लापरवाही से किया गया. पटना से बस खुलने का निर्धारित समय शाम 5 बजे था, लेकिन यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से बस को रात करीब 11 बजे रवाना किया गया. यात्रियों के मुताबिक, चालक ने पूरी रात बस चलाई और सुबह नींद लगने के कारण यह हादसा हो गया.
घायलों की सूची जारी
घायलों में सुपौल के करजाइन निवासी 26 वर्षीय ज्योति कुमारी, 7 वर्षीय कार्तिक कुमार, अररिया निवासी 26 वर्षीय गॉड कुमार, 25 वर्षीय पूजा कुमारी, पटना निवासी 56 वर्षीय राजेन्द्र महतो, 28 वर्षीय सूरज कुमार, 60 वर्षीय पारो देवी, 60 वर्षीय पुनिया देवी, छपरा निवासी 35 वर्षीय नीरज प्रसाद, अररिया का 19 वर्षीय एमडी शहनाज, और करजाइन निवासी 29 वर्षीय अजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं.