गोपाल खेमका हत्याकांड : पटना IG का बड़ा एक्शन, गांधी मैदान थाना के SHO को किया निलंबित

Patna :  शहर के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. पटना एसएसपी की सिफारिश पर पटना आईजी ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, खेमका की हत्या के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. देरी से पहुंचने की वजह से जांच में विलंब हुआ, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाया गया. 

 

4 जुलाई को घर के बाहर अपराधियों ने सिर पर गोली मारकर की थी हत्या

गौरतलब है कि बीते 4 जुलाई को पटना के गांधी मैदान इलाके में गोपाल खेमका की हत्या की गई थी. शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अपने घर पहुंचे थे. जैसे ही वह कार से उतरे, पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी. गोपाल खेमका को परिजन फौरन अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

हत्याकांड का मास्टरमाइंड और शूटर अरेस्ट, एक मुठभेड़ में ढेर 

हत्याकांड की जांच के लिए तीन टीमों (स्पेशल टास्क फोर्स (STF), सीआईडी (CID) और स्थानीय पुलिस) का गठन किया था. गठित टीम ने मामले की जांच करते हुए चार दिनों के भीतर खेमका पर गोली चलाने वाले शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इस केस से जुड़े एक अन्य आरोपी विकास उर्फ राजा की 8 जुलाई को हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी. जबकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

 

प्रारंभिक जांच में खुलासा-जमीन विवाद में की गई है हत्या 

पटना पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, जमीन से संबंधित कई ऑडियो क्लिप भी बरामद की गई हैं. बताया कि गोपाल खेमका का कई लोगों से कई जमीनों को लेकर विवाद चल रहा था.