राज्यपाल पहुंचे बरेली, भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

Ranchi :  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को उत्तरप्रदेश के बरेली में आइसीएआर– भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की गरिमामयी उपस्थिति में आज 'नाथ नगरी' बरेली स्थित आइसीएआर–भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ. 

 

इस भव्य अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी मंच पर उपस्थित रहे.  बताते चलें कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की जन्मभूमि बरेली है. वे इस लोकसभा सीट से लगातार छह बार सांसद रह चुके हैं.

 

Uploaded Image