गुजरात : महिसागर नदी पर बना ब्रिज  गिरा, कई वाहन नदी में गिरे, 9 लोगों की मौत

Ahmedabad : गुजरात में महिसागर नदी पर बने गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा  गिर जाने से बड़ा हादसा हुआ है. अचानक पुल के भरभराकर कर गिर जाने से कई वाहन नदी गिर गये. इस हादसे में 9 लोगों की मौत होने की सूचना है. कई लोगों को रेस्क्यू किये जाने की खबर है.

 

जान लें कि गुजरात में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जानकारी के अनुसार पुल के गिरते ही पांच वाहन सीधे नदी में जा गिरे, जिनमें एक ट्रक और एक पिकअप वाहन अब भी नदी में फंसे हुए हैं.

 

 

जानकारी के अनुसार यह ब्रिज 43 साल पुराना था.  जानकारी के अनुसार वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला यह  ब्रिज उस समय गिर गया, जब उस पर भारी ट्रैफिक था. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है,   जिसमें एक ट्रक आधे-टूटे पुल पर लटका हुआ नजर आ रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.


एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घटना आज सुबह 8.30 बजे के आसपास घटी. है. पुल टूटने क कारण दो ट्रक और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन महिसागर नदी में जा गिरे. तीन लोगों को बचाया गया है.  


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची.  हादसे की वजह से पुलिस ने ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है.  आश्चर्य जनक बात यह है कि इस ब्रिज को आमतौर पर सुसाइड प्वॉइन्ट के तौर पर जाना जाता है. 

 

रेस्क्यू टीम नाव की मदद से घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन नदी में पानी कम होने और कीचड़ के जमा होने की वजह से वे मौके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.  पुलिस टीम भी कीचड़ से वाहनों को निकालने की कोशिश कर रही है. गुजरात सरकार ने मेडिकल समेत इंजीनियरों की टीमें भी भेजीं हैं. हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इसकी जांच की जा रही है.

 

 

!!customEmbedTag!!