Gumla : गुमला पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध धंधे में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 40 पुड़िया ब्राउन शुगर और 10 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किया गया है. यह कार्रवाई गुमला एसपी हरीश बिन जमा के नेतृत्व में की गई. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मण नगर क्षेत्र में मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री हो रही है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने लक्ष्मण नगर पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को दौड़ाकर पकड़ा, जिसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ.
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपने तीन अन्य साथियों का नाम बताया, जिनकी गिरफ्तारी बाद में अलग-अलग स्थानों से हुई. गिरफ्तार आरोपियों में आकाश राज उर्फ आकाश पासवान, बादल साहू, मनित कुमार व छोटू साहू उर्फ जनेश्वर साहू शामिल हैं. एसपी ने बताया कि छोटू साहू व बादल साहू के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके.