London : ब्रिटेन की संसद में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की उपस्थिति में हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन की खबर है. सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा की मौजूदगी में हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लंदन के संसद के इतिहास में पहली बार… श्री हनुमान चालीसा पाठ पूज्य सरकार द्वारा..संसद में आए सभी अतिथियों ने मनोभाव से किया पाठ… #bageshwardhamsarkar #london #hanumanchalisa #parliament #bageshwardhamlondon #bageshwardham #acharyadhirendrakrishnashastri pic.twitter.com/yI8Ov4ga1D
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2025
जान लें कि इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री यूरोप के दौरे पर हैं. इस क्रम में वह बुधवार को ब्रिटेन की संसद में पहुंचे. यहां उनकी मौजूदगी में हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन किया गया, जो सुर्खियों मं रहा.
बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा किया गया है. वीडियो में ब्रिटेन संसद भवन में अधिकारी, सांसद सहित अन्य अतिथि चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं.
बागेश्वर धाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, लंदन की संसद के इतिहास में पहली बार. सरकार द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ. संसद में आये सभी अतिथियों ने मनो भाव से पाठ किया.
बता दें कि यह पहली बार है जब ब्रिटिश संसद में किसी भारतीय धार्मिक ग्रंथ का पाठ सार्वजनिक रूप से किया गया है. सोशल मीडिया पर इस क्षण को ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है.