हजारीबाग : धार्मिक जुलूस पर विवाद, धारा 163 लागू, सांसद-विधायक पुलिस हिरासत में

Hazaribagh : जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित बेलतू गांव में धार्मिक जुलूस को लेकर हुए विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लागू कर दी है. पुलिस और प्रशासन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार को बेलतू जाने के दौरान सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी को  हिरासत में ले लिया है. दोनों को थाने में नजरबंद कर रखा गया है.

 

धार्मिक जुलूस और झंडा बना विवाद की जड़ 

पूरा मामला बेलतू गांव में धार्मिक झंडा लगाने और एक धार्मिक जुलूस को रोके जाने से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार, बेलतू गांव में एक पक्ष के लोगों ने पुराने पंचायत भवन के सामने एक धार्मिक जुलूस को आगे बढ़ने से रोक दिया. यह जुलूस रानी तालाब कर्बला के लिए निकला था, जहां एक मेले का आयोजन होता है. विवाद की शुरुआत एक दिन पहले बेलतू बाजारटांड़ में झंडा लगाने को लेकर ही हुई थी. एक समुदाय के लोगों का कहना था कि जब तक विवादित झंडा हटाया नहीं जाएगा, तब तक जुलूस को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा. इसी बात को लेकर दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया, जिसने अब गंभीर रूप ले लिया है.

 

सांसद और विधायक को किया गया डिटेन

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए  स्थानीय प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. इसी दौरान जब सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी केरेडारी के बेलतू गांव जाने का प्रयास कर रहे थे, तो सिकरी थाना की पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. पुलिस ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है, जिसके तहत चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है. इसलिए उन्हें बेलतू जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. इसके बाद, सांसद और विधायक दोनों को थाने में नजरबंद कर दिया गया. प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.