मंत्री इरफान अंसारी की याचिका पर MP-MLA कोर्ट 16 को सुनाएगा फैसला

Ranchi: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की व्यक्तिगत पेशी से छूट वाली याचिका पर रांची सिविल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है. MP-MLA कोर्ट में सोमवार की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता और योग प्रशिक्षक राफिया नाज ने वर्ष 2020 में इरफान अंसारी पर अपमानजनक टिप्पणी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी थी. जिसपर एमपी-एमएलए कोर्ट ने इरफान अंसारी पर मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है.