Ranchi: गिरफ़्तारी के डर से फरार चल रहे IAS विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची ACB की विशेष अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है. सोमवार की सुनवाई के दौरान ACB और विनय सिंह का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
दरअसल विनय सिंह के विरुद्ध ACB ने वारंट ले लिया है, शराब घोटाला की अब तक की जांच में एसीबी ने विनय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन अब तक विनय सिंह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं.
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ से जुड़े शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने भी विनय सिंह के ठिकानों पर रेड की थी. बता दें कि झारखंड में एसीबी शराब घोटाला की जांच कर रही है. एसीबी ने अब तक की जांच में राज्य के वरीय निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.